Sunday, October 12, 2014

बागीचा ज्ञान


बागीचा ज्ञान 
()^^^^^^^^^ ()

कोड़ आई हूँ ,


पौधों   के आसपास की मिटटी,


तोड़  आई हूँ ,  उन पीले पत्तों  को


जो बस सड़ने  ही वाले थे।


कि पौधों  के पास


नहीं  है ऐसे हाथ 


जिनसे वो निकाल सके

उन पीले पत्तों  को


और कोड़  सके अपने


नीचे की जमीन को। 


हाँ ,


होती है


बहुत जरुरी 


मिटटी की कोड़ाई 


कि सिर्फ खाद पानी


 भर से ही


बढते नही पौधे। 



..
सीमा. श्रीवास्तव

4 comments: